बीच सड़क पर दो पुलिस जवानों के ढिशुम - ढिशुम का VIDEO : जमकर चला लात घूंसा , SP ने दिए कार्रवाई के आदेश

नालंदा : जिले में सोमवार को लोगों की सुरक्षा में मुस्तैद पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गए। मामला सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहसराय रेलवे हाल्ट के पास का है। बताया जा रहा है। कि दोनों पुलिस जवान डायल 112 के हैं। अभी दोनों की पहचान नहीं हो पाई है।

दोनों जवानों के बीच सड़क पर मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। इसमें दोनों एक दूसरे को लात- -घूंसे से पीटते दिख रहे हैं। सड़क से गुजर रहे किसी शख्स ने दोनों की मारपीट का वीडियो बना लिया। जो अब सामने आया है।

वीडियो में एक पुलिसकर्मी, दूसरे पुलिसकर्मी पर पैसे लेने का आरोप लगा रहा है। इतने में ही एक गाड़ी के अंदर से एक डंडा निकाल लेता है और दूसरे पर चला देता है। वहां मौजूद लोग दोनों पुलिस वालों को समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो नहीं मानते हैं।

यहां देखें वीडियो..

https://twitter.com/UtkarshSingh_/status/1703676718622667094?t=ySK8izqOfLxDxp2WF4Bj9A&s=19

जानकारी के मुताबिक दो पुलिसकर्मी आपस में गाली- गलौज करते हुए हाथापाई एवं डंडे से मारपीट की है। एक पुलिसकर्मी दूसरे पुलिसकर्मी पर पैसे लेने का आरोप लगा रहा है। इतने में ही एक पुलिसकर्मी गाड़ी के अंदर से एक डंडा निकाल लेता है। साथ ही दूसरे पुलिसकर्मी पर चला देता है।

वहां मौजूद पब्लिक पुलिस से ऐसी हरकत न करने की अपील करती है। लेकिन पुलिसकर्मी आपस में मारपीट करने में मशगूल रहते हैं। पुलिस को आपस में भिड़ता देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो जाती है। पब्लिक इतना तक कहती है कि ऐसी हरकत नहीं कीजिए, वर्ना सस्पेंड जाएंगे। बावजूद इन सब बातों का पुलिस पर कोई असर नहीं पड़ता है। खुद एक-दूसरे से फरियाने में जुट जाते हैं।

वहीं, इस मामले में एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों की पहचान की जा रही है। बीच सड़क आपस मे मारपीट करने से पुलिस की छवि धूमिल हुई है। दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। डायल 112 पटना से ऑपरेट होती है। लेकिन उस पर कार्यरत जवान नालन्दा पुलिस बल के है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story