नयी दिल्ली। चुनाव के वक्त में नेहा सिंह राठौर अपने किसी ना किसी गाने की वजह से चर्चाओं में आ ही जाती है। फिर चाहे बात यूपी में का बा हो … या फिर बिहार-बंगाल में चुनाव को लेकर उनके गाये गीत…। ज्यादातर गीतों में उनके निशाने पर बीजेपी ही होती है। लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने अपना एक गाना X हैंडल पर पोस्ट किया है।

गाने के बोल हैं… हैलो..हैलो…हैलो दिल्ली सरकार, बिहार से बेरोजगार बोल तानी….दरअसल पिछले कुछ दिनों से वो लगातार सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के बारे में लिख रही है, जिसमें वो राष्ट्रवाद और नारी शक्ति के मुद्दे पर भाजपा को लगातार घेर रही है। उन्होंने X हैंडल पर सोमवार को बैक टू बैक कई ट्वीट किये..उन्होंने लिखा है कि “राष्ट्रवाद दुष्ट की अंतिम शरणस्थली है” सैमुअल जॉनसन की ये बात मैंने बहुत पहले पढ़ी थी और तब मैं कंफ्यूज थी कि राष्ट्रवादी दुष्ट कैसे हो सकता है! अब मेरा कन्फ़्यूज़न दूर हो चुका है. मैं देख पा रही हूँ कि बहुत सारे दुष्ट राष्ट्रवादी चोला ओढ़कर राष्ट्र के लिये ख़तरा बन चुके हैं।

वहीं एक X हैंडल पर स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए नेहा सिंह राठौर ने लिखा है.. देवी शक्ति के सम्मान के लिए प्रोपेगंडा चलाने वाले लोग मुझे कोठे पर मुजरा करने के लिए कह रहे हैं। यही इन लोगों का असली चेहरा है. बाक़ी महिलाओं के सम्मान की इन्हें कितनी चिंता है, ये जमाना जानता है. मोदीजी, अपने तथाकथित परिवार वालों को बताइए कि महिलाओं का अपमान करके शक्ति का सम्मान नहीं बचाया जा सकता।..

बीते दस सालों से देश अपने प्रधानमंत्री को ढूँढ रहा है लेकिन उसे कभी नरेंद्र मोदी नाम का भाजपा प्रवक्ता मिलता है कभी चुनाव प्रचार करता भाजपा नेता. देश को अपना प्रधानमंत्री कब मिलेगा? भाजपा का प्रवक्ता और नेता मणिपुर नहीं जा सकते लेकिन देश के प्रधानमंत्री को ज़रूर जाना चाहिए था. नरेंद्र मोदी अच्छे प्रवक्ता और भाजपा नेता हैं, लेकिन एक कमजोर प्रधानमंत्री हैं.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...