VIDEO मंत्रीजी का बीड़ी स्टाईल: मंत्री का बीड़ी पीते हुए वीडियो वायरल, ग्रामीण से कहा- तुम भी मुंह से धुआं अंदर लो और नाक से निकालो

बस्तर। छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री हैं तो वैसे अनपढ़, लेकिन रहते हैं हमेशा ट्रेडिंग में । एक बार फिर से आबकारी व उद्योग मंत्री कवासी लखमा सुर्खियों में हैं। उनका सार्वजनिक जगह पर बीडी पीते वीडियो वायरल हो गया है। कमाल की बात ये है कि वो ना सिर्फ खुद बीड़ी पी रहे हैं, बल्कि दूसरे लोगों को भी बीडी पीना सीखा रहे हैं। इससे पहले मंत्री का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने दारू पीने की स्टाइल बताई थी। कवासी लखमा ने दारू की तुलना दवा से भी कर चुके हैं।
यहां देखे विडियो…
छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव से पहले मंत्री कवासी लखमा अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल का दौरा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो उनके ही विधानसभा क्षेत्र का है। कवासी लखमा, बस्तर संभाग की कोंटा विधानसभा सीट से विधायक हैं। इन दिनों वो अपने विधानसभा सीट का दौरा कर रहे हैं। हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि ये किस गांव का वीडियो है।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में मंत्री एक ग्रामीण के साथ बीड़ी पी रहे हैं। मंत्री अपनी बीड़ी, ग्रामीण की बीड़ी से जलाते हैं और फिर उसका हाथ पकड़कर सड़क में घूमते नजर आ रहे हैं। इस दौरान मंत्री मुस्कुरा रहे हैं। मंत्री कवासी लखमा उस ग्रामीण से कहते हैं कि बीड़ी का धुआं, मुंह से अंदर लेकर नाक से निकालो। वो ग्रामीण को दिखाते हैं कि नाक से किस तरह से धुंआ निकाला जाता है।
छत्तीसगढ़ में चुनाव करीब है, ऐसे में मंत्री के इस बीडी पीने के स्टाइल पर बीजेपी ने उन्हें निशाने पर लिया है। बीजेपी का आरोप है कि भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को नशे में डूबा दिया है। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री के इस वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने चुप्पी साध रखी है। महात्मा गांधी ने जीवन भर नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ी। ये उनके विचारों की हत्या है। कैबिनेट मंत्री लखमा खुलेआम नशा को बढ़ावा दे रहे है, इससे युवाओं के बीच गलत मैसेज जा रहा है।