पाकिस्तान की गोलीबारी: 2 जवान शहीद, 6 नागरिकों की मौत, शहीदों को अंतिम विदाई

जम्मू-कश्मीर, 11 मई 2025 – भारत और पाकिस्तान के बीच घोषित सीजफायर के बावजूद पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग और ड्रोन हमलों में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में तबाही मच गई। इन हमलों में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि छह नागरिकों की दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही, दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं।
पाकिस्तान की गोलीबारी: भारतीय वायुसेना के असिस्टेंट मेडिकल सार्जेंट सुरेंद्र कुमार, झुंझुनूं (राजस्थान) के निवासी, उधमपुर एयरबेस पर शनिवार सुबह हुए हमले में शहीद हो गए। रविवार को उनका पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव मंडावा लाया गया। वहां से तिरंगे में लिपटी उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें जयपुर से आई सैन्य टुकड़ी और सैकड़ों स्थानीय लोग शामिल हुए। पूरे मार्ग में “भारत माता की जय” और “सुरेंद्र कुमार अमर रहें” के नारों की गूंज रही।
दोपहर 12:30 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनकी बेटी वृत्तिका ने बिलखते हुए कहा, “पापा ने देश के लिए अच्छा काम किया है।”
पाकिस्तान की गोलीबारी: दूसरी ओर, आंध्र प्रदेश के कालीथांडा के अग्निवीर मुरली नायक भी पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद हुए। वह श्री सत्य साई जिले से थे और अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। उनके माता-पिता ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मुरली उनका इकलौता सहारा थे। शहीद मुरली को श्रद्धांजलि देने आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण स्वयं पहुंचे।
शहीद के पिता श्रीराम नाइक ने कहा, “मेरा बेटा देश के लिए शहीद हो गया। अब हम किसके सहारे जिएंगे, यह निर्णय देश को लेना है।”
इन घटनाओं ने देश भर में शोक की लहर दौड़ा दी है और पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर गहरा आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। केंद्र सरकार की ओर से अभी तक इस पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।