Video : मंत्री जी ने पहले शिवलिंग पर किया अभिषेक, फिर वहीं धो लिए हाथ,Video वायरल के बाद मचा बबाल
लखनऊ : यूपी सरकार में मंत्री सतीश शर्मा (Satish Sharma) के शिवलिंग के पास हाथ धोने का वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया है. वीडियो को लेकर विरोधी दल के नेताओं ने बीजेपी (BJP) और मंत्री सतीश शर्मा पर हमला शुरू कर दिया है. वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता सुनील सिंह यादव (Sunil Singh Yadav) ने भी इसे लेकर सतीश शर्मा पर निशाना साधा और कहा कि अगर ये किसी और जाति के नेता ने किया होता तो अब तक पाखंडी बीजेपी वाले उसे पार्टी बाहर निकाल चुके होते, वहीं उन्होंने मामले पर सीएम योगी की चुप्पी पर भी सवाल उठाया.
वीडियो में मंत्री सतीश शर्मा के साथ यूपी सरकार के एक अन्य मंत्री जितिन प्रसाद भी मौजूद दिख रहे हैं। समाजवादी पार्टी के नेता सुनील सिंह यादव ने इसे लेकर मंत्री सतीश शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि यह किसी अन्य जाति के नेता ने किया होता तो भाजपा के लोग अब तक उसे पार्टी से बाहर निकाल चुके होते।
देखें वीडियो
कांग्रेस ने भी इस पर तंज कसा है। यूपी कांग्रेस ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर वीडियो शेयर करते हुए मंत्री सतीश शर्मा पर आरोप लगाया है कि वह शिवलिंग के पास हाथ धो रहे हैं। कहा है कि आस्था का इस्तेमाल सिर्फ राजनीति के लिए करती है।
दरअसल, मंत्री सतीश शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो बाराबंकी के रामपुर स्थित पौराणिक लोधेश्वर महादेवा मंदिर पूजा करने पहुंचे, वीडियो में वो शिवलिंग के पास हाथ धोते दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ पास में ही जिले के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद भी है जो हाथ जोड़े दिख रहे हैं. सतीश शर्मा पुजारी से कुछ इशारा करते हैं. इसके बाद पुजारी लोटे में उन्हें पानी देते हैं और सतीश शर्मा शिवलिंग के पास ही हाथ धोते दिखते हैं. इस वीडियो पर कई तरह की क्रियाएं आ रही हैं.
कांग्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा- ‘उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश शर्मा शिवालय में शिवलिंग के अर्घ्य से सटाकर ही हाथ धो रहे हैं। बगल में एक और मंत्री जितिन प्रसाद खड़े होकर टकटकी निगाह से देख रहे हैं। धर्म के नाम पर, देवी-देवताओं के नाम पर राजनीति करने वाले और कुर्सी पर बैठने वालों के पास इतनी सामान्य सी बुद्धि भी नहीं कि शिवलिंग के समीप हाथ नहीं धोया जाता ।