पटना। यूट्यूबर मनीष कश्यप को फिलहाल जेल से आजादी नहीं मिली है। कोर्ट में लगातार उनकी पेशी हो रही है, लेकिन फिलहाल उनकी राहत की खबर नहीं है। इधर शुक्रवार को पटना कोर्ट में पेशी के दौरान यूट्यूबर मनीष कश्यप के सब्र का बांध टूट गया। मनीष कश्यप ने नाम लिये बगैर लालू यादव के परिवार निशाना साधा।

कोर्ट के पेशी के दौरान मीडिया के एक सवाल के जवाब में मनीष ने कहा ”6 महीने से चुप था, लेकिन अब तो हद हो गई है. मुझे गंजेड़ी, नशेड़ी के बीच में बिठा जाता है. वह लोग मेरे मुंह पर फूंकते हैं. मेरा सर दर्द होने लगता है, लेकिन ये लोग (पुलिस) कुछ नहीं करते हैं।

यहां देखे विडियो…👇👇

वहीं, मनीष कश्यप ने कहा कि एक दिन हम सरकार बनाएंगे और बताएंगे कैसे सरकार चलती है। उन्होंने यह भी कहा मुझे झुकाने का प्रयास किया गया है, लेकिन मैं फौजी का बेटा हूं, चारा चोर नहीं. इन लोगों के आगे झुकूंगा नहीं। यह हथकड़ी ईमानदार आदमी के हाथ लगी है. मेरे दादा चीन से युद्ध में लड़े, मेरे पिता पाकिस्तान से युद्ध में लड़े थे। ”

इस दौरान मनीष कश्यप ने बिहार के कानून व्यावस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा। मनीष कश्यप ने कहा कि बिहार में आए दिन मर्डर हो रहे हैं। यादवों को भी मारा जा रहा है। तेजस्वी यादव कहते हैं कि हम यादव के नेता हैं। बिहार में कुछ नहीं होने वाला है। अपराधी वारदात को अंजाम देते रहते हैं और सरकार चुपचाप देख रही है। बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है।

पत्रकार, दारोगा को मारा जा रहा है। बिहार के मजदूर आज भी बाहर मार खाते हैं। सरकार चुपचाप देख रही है और कहती है सब ठीक है। इस दौरान मनीष कश्यप तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन पर भी भड़क गए। उन्होंने कहा कि आप ही लोग बताइये कि उदयनिधि स्टालिन ने आग लगाने का काम किया कि नहीं? उसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ? एनएसए लगा… नहीं लगा न। तो ठीके है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...