जमशेदपुर : कहते हैं ना , किसी राज्य की प्रगति देखनी है तो उस राज्य की शहर से सटे बस्तियों का क्या हाल है वो देख लीजिये आपको समझ मे आ जायेगा । ऐसे ही जमशेदपुर के इंडस्ट्रियल एरिया कहे जाने वाले आदित्यापुर , गम्हरिया से मेहज 3 km RIT थाना अंतर्गत एक मिरुडीह, नाया बस्ती साईनगर नामक बस्ती है।

जहां करीब 100 घर है, जहां करीब 5000 लोग रहते है। वहा विद्युत विभाग ने सरकारी इलेक्ट्रिक मीटर लगा दिया है। हर महीने बिजली का बिल भी आता है और वहा के लोग हर महीने बिल भी भरते है । लेकिन विद्युत विभाग वहा पोल नहीं लगा रहे है। वहा के लोग आपस मे पैसे जमा करके बास के पोल के द्वारा अपने घरों तक इलेक्ट्रिक तार से लाइट लेने मे मज़बूर है। इस बांस के पोल द्वारा लाइट लेने के करण कभी उनके बच्चे तो कभी उनके जानवर बिजली के चपेट मे आ जाते है ।


इन लोगो ने कई बार वहां के विद्युत विभाग को लिखित पत्र सौपा। लेकिन आश्वाशन के सिवा उनको कुछ नहीं मिला । वहा कभी भी कोई बहुत बड़ा दुर्घटना हो सकता है । सामाजिक संस्था मिशन जन कल्याण ने आगे आकर इन लोगो का मदद करने का प्रयास किया और विद्युत विभाग मे अनिल जी को इस जानलेवा समस्या से अवगत कराया। लेकिन उनका भी अब बस टाल मटोल जवाब ही दिया जा रहा है ।

जब विद्युत विभाग से मोबइल पर बात करने की कोशिश किया जाता है, तो वहा के लोग सही ढंग से सीधे मुह बात तक नहीं करते । आखिर इन लोगो का क्या कसूर है? जो इनको ये जान जोखिम मे रख कर इस तरह हर दिन अपनी ज़िंदगी जीने को मज़बूर होना पड़ रहा है । कौन जगाएगा इन सोये हुए सरकारी विद्युत विभाग के कुंभकर्ण को। की जागो और देखो 5000 ज़िंदगी कैसे तुम लोगो के वजह से दांव पर लगी हुई हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...