VIDEO : 2 दिनों के लिए “कांग्रेस मीटिंग” के नाम से बुक कराया गया है होटल मेफेयर…..देखिये HPBL पर एक्सक्लूसिव वीडियो …

रांची। झारखंड के 32 विधायक रायपुर पहुंच चुके हैं। तीन बसों में एयरपोर्ट से विधायकों का काफिला होटल के लिए रवाना हुआ। झारखंड के होटल मेफेयर को महागठबंधन के विधायकों के लिए दो दिनों से लिए बुक किया गया है। 30 और 31 अगस्त के लिए झारखंड के विधायकों को बुक किया गया है। HPBL की पड़ताल में पता चला है कि होटल को कांग्रेस मीटिंग के नाम से बुक कराया गया है।
देखिये वीडियो….

रांची से रायपुर तक यूपीए विधायक के शिफ्ट होने की पूरी वीडियो

भाजपा प्रत्याशियों का आज हो सकता ऐलान, बीजेपी ने बुलायी शाम 6 बजे प्रेस कांफ्रेंस, पहली लिस्ट में हो सकते हैं इतने नाम…

Related Articles

close