रांची । झारखंड को केंद्र सरकार की तरफ से ₹3000 करोड़ अनुदान के मुद्दे पर सवाल पूछने पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमकर सरकार भड़ास निकाली। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा की केंद्र सरकार अपने खजाने से कुछ नहीं दे रही। हमारे प्रदेश के लोहा, कोयला जैसे अन्य खनिज से उठाकर जो कमाती है उसी में से फिर झारखंड को वापस कर रही।

हम संघीय सरकार हैं,और केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों तालमेल बनाकर अपने काम को अंजाम देती है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि केंद्र सरकार को स्पष्ट करना चाहिए जो हमारे प्रदेश के लोहा, कोयला जैसे अन्य खनिज का लाखों करोड़ रॉयल्टी जो दबाकर रखें वो कब वापस करेंगे? केंद्र सरकार को जमकर कोसते बन्ना गुप्ता ने कहा केंद्र सरकार कोई भीख में हमें ₹3000 करोड़ का अनुदान नहीं दिया। ये राशि देकर केंद्र सरकार कोई एहसान नहीं किया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...