रांची : हूल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची से भोगनाडीह के लिए रवाना हो गए हैं. गुरुवार शाम वनांचल एक्सप्रेस से बरहरवा के लिए रवाना होते हुए मुख्यमंत्री ने रांची जंक्शन पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि हूल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे हैं. मुझे बहुत खुशी है उस स्थल पर जाने को लेकर इसके लिए ट्रेन का सफर कर रहा हूं. साहिबगंज पहुंचने के बाद आगे बातचीत होगी.

ट्रेन की यात्रा कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 30 जून की सुबह 6:00 बजे के करीब बरहरवा रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. यहां से मुख्यमंत्री पतना प्रखंड धर्मपुर स्थित आवास जाएंगे जहां वह थोड़ी देर विश्राम करने के बाद लगभग 12:10 पर शहीद स्थल पंचकठिया जाएंगे. यहीं से सिदो कान्हू को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद 12:55 पर मुख्यमंत्री भोगनाडीह पहुंचेंगे. भोगनाडीह में शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद उनके वंशजों से मुलाकात करेंगे. उसके बाद सीएम सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. शाम करीब 4:00 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पटना धर्मपुर आवास पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री रात 10 बजे बरहरवा रेलवे स्टेशन से रांची के लिए भागलपुर रांची वनांचल एक्सप्रेस से रवाना हो जाएंगे.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...