खगड़िया: बिहार के BDO के लठैत अवतार सामने आया है। कभी गरियाते…कभी थपिड़याते और कभी कभी डंडा बरसाते…एक अधिकारी का मवाली जैसा तेवर देख हर कोई हैरान है। हैरानी इसलिए भी ज्यादा है कि क्योंकि बीडीओ जहां थप्पड़ और लाठी बरसाते दिख रहे हैं, वहां वर्दी में कई पुलिसवाले भी नजर आ रहे हैं, लेकिन किसी ने भी दबंगई दिखा रहे बीडीओ को रोकने की कोशिश नहीं की। बिहार के खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड के बीडीओ अखिलेश प्रसाद का वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

हालांकि बीडीओ का पहले भी नाराजगी की खबर आती रही है, लेकिन इस बार जिस तरह से वो एक आवेदक को लाठी डंडे से पीटते दिख रहे हैं, वो हर किसी को हैरान कर रहा है। युवक और परबत्ता बीडीओ अखिलेश कुमार के साथ कहासुनी होने के बाद बीडीओ द्वारा 15 सेकेंड 5 थप्पड़ और 3 डंडा दनादन जड़ते नजर आ रहे हैं। इतना ही वहीं मौजूद होमगार्ड जवान भी युवक के साथ मारपीट करते हैं। उसके युवक को हिरासत में भी ले गया। जहां बीडीओ द्वारा देर शाम छोड़ दिया गया।

क्या है मामला

परबत्ता अंचल कार्यालय में बीते सोमवार को नगर परिषद चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी। जहां चुनाव प्रक्रिया के निर्धारित समय में आम आदमी की प्रवेश वर्जित था। इसी दौरान आरटीपीएस काउंटर पर परबत्ता प्रखण्ड के तेमथा लेलिन नगर निवासी शुप्रभाष कुमार व एक अन्य युवक पुलिस प्रशासन के सामने जबरदस्ती अंचल कार्यालय में प्रवेश कर गया था। काउंटर पर पहुँचकर प्रमाण पत्र की मांग करने लगे, कर्मी द्वारा युवक को कहा गया कि अभी नगर पंचायत का चुनावी प्रक्रिया चल रही है। 3 बजे के बाद प्रमाण पत्र से संबंधित कार्य होगा। इसी बात को लेकर युवक आक्रोशित हो गया और हंगामा करने लगा।

हंगामा सुन बीडीओ मौके पर पहुँचकर युवक को शांत कराने की वजह स्वयं उलझ गया। जहाँ युवक और बीडीओ के साथ मारपीट होने लगा। मारपीट के युवक को हिरासत में रखा गया। जानकारी के अनुसार दोनों युवक से माफीनामा भरवाकर मंगलवार को छोड़ दिया गया

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...