VIDEO: ...और चिराग के गले लिपट गयी कंगना रनौत, संसद में चिराग ने पुकारा... कंगना, फिर दिखा ये नजारा... अब VIDEO हो रहा वायरल, दोनों साथ कर चुके हैं काम
Kangna ranut and Chirag paswan : कंगना रनौत और चिराग पासवान 13 साल पहले बालीवुड में एक्टर-एक्ट्रेस के तौर पर मिले थे, अब सांसद बनकर दोनों का संसद भवन में आमना सामना हुआ, तो मजेदार नजारा दिखा। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और हाथ में हाथ रखकर फोटो खींचवाई। 2011 की फिल्म 'मिले ना मिले हम' में दोनों एक साथ काम कर चुके हैं। पूरे तेरह साल बाद जब दोनों को-स्टार्स मिले तो नजारा कुछ ऐसा था। यह फिल्म चिराग की डेब्यू फिल्म थी। अब यह दोनों एक साथ एक ही सरकार में हैं।
यहां देखें वीडियो....
कंगना रनौत और चिराग पासवान की मुलाकात संसद परिसर में अचानक हुई। संसद पहुंची कंगना को देखते ही चिराग ने आवाज दी। चिराग पर नजर जाते ही कंगना उनके पास आ गईं। चिराग पासवान राजनीति में आने से पहले बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने गए थे। लेकिन, उनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पीट गई। जिसके बाद बॉलीवुड में उनका करियर हाइट नहीं पकड़ पाया। इस कारण चिराग फिल्मी दुनिया को छोड़कर अपने पिता के साथ राजनीति में शामिल हो गए। इसके बाद उन्होंने पलट कर पीछे नहीं देखा।
वहीं, उनके साथ फिल्म में उनकी को-एक्टर रही कंगना रनोट ने फिल्म फ्लॉप होने के बाद भी खुद का करियर नहीं बदला। कंगना ने इन 13 सालों में कृष, क्वीन, मणिकर्णिका जैसी कई हिट फिल्में दी। जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है।लेकिन, अब कंगना रनोट राजनीति में आ गई हैं। कंगना रनोट ने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर मंडी लोकसभा सीट से जीत हासिल की है।
बता दें, कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा सांसद चुनी गई हैं और वहीं चिराग पासवान बिहार की हाजीपुर सीट से एनडीए गठबंधन के सांसद हैं। उन्हेंने एलजेपी (रामविलास) के निशान से चुनाव लड़ा था। कंगना रनौत और चिराग पासवान दोनों एक साथ फिल्मी पर्दे पर काम कर चुके हैं और अब दोनों एक बार फिर संसद में मिलने की तैयारी में हैं। 'मिले न मिले हम' में दोनों नजर आए, कंगना रनौत लीड एक्ट्रेस थी तो वहीं चिराग पासवान लीड एक्टर। ये फिल्म चिराग पासवान की डेब्यू होने के साथ ही आखिरी फिल्म थी। फिल्म में दोनों का रोमांटिक एंगल देखने को मिला। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो सफल नहीं रही, लेकिन दोनों की जोड़ी लोकसभा चुनावों में सफल साबित हुई है।