VIDEO-कमाल का मामला: चोरी करने घोड़े से पहुंचा चोर, लेकिन कुत्तों ने चोरों का काम कर दिया पूरा खराब, देखिये हैरान करने वाला विडियो
कानपुर। राजा-महाराजा के जमाने में डाकू-लुटेरे के घोड़े की बात तो सुनी होगी….लेकि क्या कभी अभी के वक्त में सुना है कि कोई चोर घोड़े से चोरी करने आताहै। लेकिन हैरान करने वाला एक मामला कानपुर में आया है। जहां दो चोर घोड़े से चोरी करने पहुंचे, चोरी का VIDEO CCTV में कैद हो गया है। जिसमें दो चोर चोरी करने के लिए मंदिर पहुंचे थे, लेकिन कुत्तों ने चोरों का पूरा खेल ही खराब कर दिया।
Video…
मामला कानपुर के बर्रा दो इलाके में राधा कृष्ण मंदिर की है। जानकारी के मुताबिक दो चोर घोड़े पर बैठकर चोरी करने पहुंच इसी मंदिर के सामने पहुंचे. इस दौरान एक चोर घोड़े पर बैठा रहा, जबकि दूसरा उतरकर मंदिर की बाउंड्री फांदकर अंदर घुस गया। मंदिर में घुसा चोर मंदिर का दानपात्र उखाड़ने का प्रयास करता रहा, लेकिन सफल नहीं हो सका। आशंका है कि ये शायद किसी बारात में या किसी फंक्शन में घोड़ा लेकर गए होंगे। वहां से लौट रहे होंगे तो उन्होंने चोरी की कोशिश की।
दरअसल जब चोर दानपात्र को उखाड़ने के लिए जोर लगा रहा था तो वहां मौके पर कई कुत्ते भी आ गए और भौंकने लगे। इसी बीच पुजारी की नींद खुल गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग भागते हुए चोर को पकड़ने के आए. तब तक चोर मंदिर से निकला और घोड़े पर सवार होकर मौके से भाग गया। इसके बाद मंदिर के पुजारी ने सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया।