Vastu Tips : घर में गणेश जी की मूर्ति लगाते समय इन बातों को जरूर रखें ध्यान, अन्यथा हो सकता है अनिष्ट

Vastu Tips: हिंदू धर्म में वास्तु का बहुत ही ज्यादा महत्व है। कौन सी वस्तु किस स्थान के लिए उपयोगी है और किस दिशा में रखना शुभ होता है, उसका आध्यात्म में उदाहरण है। कई बार ऐसा संयोग होता है, जब कोई लाभकारी सामान गलत दिशा में रखे जाने पर परेशानियां शुरू हो जाती है, लेकिन उसी वस्तु का जगह बदल दिया जाये, तो घर में पॉजेटिव इनर्जी आ जाती है। वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे घर के मुख्य द्वार पर गणपति जी की स्थापना के बारे में।

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की सुख-समृद्धि को बनाये रखने के लिए और दूसरों की बुरी नजर से अपने घर को बचाने के लिए अपने घर के मुख्य द्वार पर कोई न कोई मांगलिक चिन्ह अवश्य लगाना चाहिए।आज हम घर के मुख्य द्वार पर गणपति जी की स्थापना के बारे में बात कर रहे हैं। श्री गणेश रिद्धि-सिद्धि के देवता हैं। इन्हें घर के मुख्य द्वार पर स्थापित करने से घर में किसी प्रकार की बाधा नहीं आती।

लेकिन कई लोग जाने-अनजाने में गणपति जी की मूर्ति को मुख्य द्वार के बाहर की तरफ लगा देते हैं, जिससे गणपति जी की पीठ घर की तरफ हो जाती है और उनका मुख बाहर की तरफ।शास्त्रों में बताया गया है कि गणपति जी की पीठ में दरिद्रता होती है, इसलिए उनकी पीठ को कभी भी घर की तरफ नहीं करना चाहिए।

वास्तु शास्त्र के अनुसार या तो आप घर के मुख्य द्वार पर अंदर की तरफ से श्री गणेश की मूर्ति या फोटो लगाइए या फिर पहले भूल से आपने सिर्फ बाहर की तरफ गणेश जी की मूर्ति लगवा रखी है तो अब उसे हटाने की जरूरत नहीं है, बल्कि एक दूसरी गणेश जी की मूर्ति घर के अंदर की तरफ मुंह किए हुए लगवा लीजिए। इससे आपको वास्तु दोषों से छुटकारा मिलेगा और आपके घर की सुख-शांति बनी रहेगी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story