Vastu Tips: घर की सुख-शांति नष्ट करते हैं ये पेड़-पौधे,रखे अपने घर से इन्हे दूर

वास्तु शास्त्र में सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा का खास महत्व होता है. इसके अनुसार घर में रखी हर चीज व्यक्ति के जीवन पर अपना प्रभाव डालती है. वास्तु में हर एक सामान से लेकर पेड़-पौधे तक रखने की एक निश्चित दिशा बताई गई है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कुछ पेड़-पौधे गलती से भी नहीं लगाने चाहिए. इन पौधों को लगाने से घर में दुर्भाग्य और कंगाली आती है. आइए जानते हैं कि घर में कौन से पेड़-पौधे गलती से भी नहीं लगाने चाहिए.

  1. घर के आंगन में भूलकर भी खजूर का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. ये अशुभ माना जाता है. यह पेड़ दिखने में बहुत सुंदर लगता है लेकिन माना जाता है कि इसे लगाने से घर के सदस्यों पर कर्ज बढ़ता है.
  2. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में इमली का पेड़ नहीं लगाना चाहिए, ये घर में नकारात्मकता लाता है. इसे लगाने से घर में हमेशा डर और भय का माहौल बना रहता है.
  3. घर में पीपल का पौधा नहीं लगाना चाहिए. वास्तु के अनुसार इसे लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है.
  4. घर में लगाए गए कोई भी पेड़-पौधे अगर सूख रहे हों तो उसे हटा देना बेहतर रहता है. वास्तु के अनुसार सूखे पेड़-पौधे घर में उदासी लाते हैं और इन्हे लगाने से घर में नकारात्मकता बढ़ती है.
  5. आज के दौर में घर में सजावट के लिए बोनसाई के पौधे रखने का चलन बढ़ गया है. ये पौधे दिखने में जरूर खूबसूरत होते हैं लेकिन इसे घर में रखने से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
  6. मान्यता है कि मेहंदी के पौधे में बुरी शक्तियों का वास होता है और इस पौधे को घर में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
  7. शास्त्रों के अनुसार घर में बबूल का पौधा लगाने से वाद-विवाद बढ़ता है. इससे परिवार के सदस्य मानसिक तौर पर बीमार रहने लगते हैं. इसका घर के आसपास होना भी अशुभ माना जाता है.
HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story