NHM में निकली है वैकेंसी: नर्स के लिए इस तरह से करें आवेदन, 400 पदों पर होगी भर्तियां, जानें डिटेल

जॉब न्यूज। स्वास्थ्य क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवतियों के लिए अच्छी खबर है। नेशनल हेल्थ मिशन (NHM), असम में स्टाफ नर्स की बंपर भर्ती होगी। इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनएमएम असम की आधिकारिक वेबसाइट nhm.assam.gov.in पर जाकर ऑनलइन आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती अभियान के माध्यम से नर्सिंग स्टाफ की कुल 400 रिक्तियों को भरा जाएगा। हालांकि पदों की संख्या बढ़ और घट सकती है। वहीं अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य आवेदकों की उम्र 01 अप्रैल 2023 को 43 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एनएचएम असम द्वारा निकाली गई स्टाफ नर्स के पद नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 18000 रुपये महीने सैलरी दी जाएगी।

आवेदन के पूर्व उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लेना चाहिये। भर्ती केलिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 22 दिसंबर 2023 तक चलेगी। एनएचएम असम भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार स्टाफ नर्स पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार का भारतीय नर्सिंग काउंसिल और असम नर्स मिडवाइव्स और हेल्थ विजिटर्स काउंसिल से मान्यता प्राप्त नर्सिंग स्कूल या संस्थान से बीएससी नर्सिंग या जीएनएम कोर्स पास होना चाहिए।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story