रांची: झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जूनियर इंजीनियर की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में आवेदकों की एडमिट कार्ड में गड़बड़ी सामने आ रही है। यह परीक्षा 23 अक्टूबर से 7 नवंबर तक ली जानी है। अभ्यर्थियों ने JSSC की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना शुरू किया तो उनके रोल नंबर में गड़बड़ी सामने आई।

एक ही अभ्यर्थी के दो अलग-अलग रोल नंबर के एडमिट कार्ड डाउनलाेड हाे रहे हैं। ऐसे में परीक्षार्थी फिर परीक्षा रद्द हाेने की संभावना से सशंकित हैं। बोकारो के छात्र सागर कुमार ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया तो उसमें चार डिजिट का रोल नंबर था। इसे देखकर छात्र काे रोल नंबर पर विश्वास नहीं हुआ। उसने दाेबारा एडमिट कार्ड डाउनलोड किया तो उसमें 11 डिजिट का रोल नंबर था। अब सागर परेशान है कि असली एडमिट कार्ड कौन है, जिसे लेकर वह परीक्षा हॉल में जाएगा। इसी प्रकार अभिनव आनंद ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया तो उसे पांच डिजिट का रोल नंबर मिला। जब दूसरा एडमिट कार्ड डाउनलोड किया तो 11 डिजिट का रोल नंबर था। ऐसी गड़बड़ी से अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति बन गई है।

दिसंबर में निकला था विज्ञापन, जुलाई में हुई थी परीक्षा

जेएसएससी ने कनीय अभियंता की बहाली के लिए 28 दिसंबर 2021 को विज्ञापन प्रकाशित किया था। 3 जुलाई परीक्षा ली गई। जेएसएससी ने 25 जुलाई को परीक्षा रद्द करने की सूचना प्रकाशित की। 25 जुलाई को परीक्षा ओएमआर शीट पर ली गई थी, पर अभ्यर्थियों की मांग पर कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया। इसकी तिथि 23 अक्टूबर से 7 नवंबर है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...