कोटा। धर्म को लेकर गलत जानकारी सर्टिफिकेट में दर्ज करने पर दो शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं एक शिक्षिका को भी सस्पेंड करने की तैयारी है। मामला राजस्थान के कोटा का है। जहां सांगोद कस्बे के पास खजूरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक हिंदू छात्रा के धर्म कॉलम में मुस्लिम लिख दिया गया। परिजन और हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया है कि छात्रा के साथ धर्मांतरण का खेल खेला जा रहा था।

मामला सामने आने के बाद दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही एक शिक्षका पर भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी कोटा ने प्राथमिक तथ्यों के आधार पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खजूरी के 2 शिक्षकों फिरोज खान और मिर्जा मुजाहिद को निलंबित कर दिया है, जबकि एक शिक्षिका शबाना के खिलाफ भी कार्रवाई प्रस्तावित करके प्रकरण निदेशालय भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक हिंदू छात्रा के परीक्षा फॉर्म में साल 2019 से धर्म के कॉलम में शिक्षक फिरोज इस्लाम धर्म लिख रहा था। वहीं, विद्यालय में जबरन नमाज अदा कराने और धर्मांतरण जैसी शिकायतें बजरंग दल की तरफ से शिक्षा मंत्री को मिली हैं। हैरानी की बात ये है कि बाद में इसी छात्रा का अपहरण भी होता है।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि खजूरी गांव में सीनियर सेकंडरी स्कूल की एक बालिका की टीसी में उसका नाम हिंदू होने के बावजूद धर्म इस्लाम लिख दिया गया. वहां धर्मांतरण और लव जिहाद का षड्यंत्र चल रहा है। हिंदू लड़कियों को जबरदस्ती नमाज पढ़ाई जा रही है। इसी संदर्भ में दो अध्यापकों को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षिका शबाना पर भी कार्रवाई हो रही है. तीनों को बीकानेर भेज दिया गया है। तीनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...