स्कूल के अंदर ही भिड़ गए टीचर्स के दो ग्रुप, जमकर हुई मारपीट, शिक्षक सस्पेंड, प्रिंसिपल को कारण बताओ नोटिस जारी

स्कूल न्यूज: देवरिया जिले स्थित एक स्कूल में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब प्रार्थना सभा के बाद तीन टीचरों ने मिलकर अपने एक साथी शिक्षक को पीटना शुरू कर दिया. आपस में टीचरों को मारपीट करते देख स्कूल की दो छात्राएं बेहोश हो गईं. वहीं, बाकी के छात्र मौके से भाग खड़े हुए. मामले में चारों टीचरों को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही घटना के जांच के आदेश दिए गए हैं.

बता दें कि मामला यूपी के देवरिया विकास खंड लार के सरकारी कम्पोजिट विद्यालय तकिया धरहरा का है. जहां के स्कूल में 218 छात्र पढ़ते हैं. इनके लिए स्कूल में 9 टीचर्स तैनात हैं. बताया जा रहा है कि यहां टीचर्स में 2 गुट बने हुए हैं.

एक तरफ अरुण कुमार सिंह हैं तो दूसरी तरफ अनय कुमार, संजय कुमार और धर्मेंद्र वर्मा हैं. टीचर अरुण का आरोप है कि शनिवार को जब वह बच्चों को कुछ बताने जा रहे थे, तभी ये उक्त तीनों टीचर आए और उनके साथ मारपीट करने लगे।

अरुण कुमार सिंह का आरोप है कि ये तीनों टीचर बच्चों को ‘जय हिंद’ और ‘भारत माता की जय’ बोलने से रोकते हैं. जब बच्चे इनकी इस बात को नहीं मानते तो वे बच्चों संग भी मारपीट करते हैं. ग्रामीणों और छात्रों के परिजनों का भी ये आरोप है कि ये तीनों टीचर राष्ट्रगान के समय भी कुर्सी पर बैठे रहते हैं.

विवाद सामने आने के बाद चारों टीचर्स को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, दो खंड शिक्षा अधिकारी इस पूरे मामले की जांच करने में जुट गए हैं. बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूल का माहौल खराब करने पर चार टीचर्स के खिलाफ एक्शन लिया गया है. साथ ही प्रिंसिपल को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।

ब्रेकिंग: झामुमो को बड़ा झटका, बागी हुए विधायक बीजेपी में हुए शामिल

Related Articles

close