चंदौली। मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर फेसबुक में स्टेटस लगाना सिपाही को महंगा पड़ गया। वायरल पोस्ट पर सिपाही को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। वायरल पोस्ट में यूपी के एक सिपाही ने मुख्तार अंसारी को मसीहा बताया था। उत्तर प्रदेश के चंदौली पुलिस लाइन में तैनात आफताब आलम नाम के एक सिपाही ने भी मुख्तार अंसारी की मौत और उसके सुपुर्द-ए-खाक से संबंधित पोस्ट सोशल मीडिया पर डाल दी।

मूल रूप से बलिया का रहने वाला आफताब आलम वर्तमान समय में चंदौली पुलिस लाइन में तैनात है. आफताब आलम द्वारा की गई मुख्तार अंसारी से संबंधित पोस्ट का संज्ञान लेते हुए चंदौली के एसपी डॉक्टर अनिल कुमार उसे सस्पेंड कर दिया है।

सिपाही फय्याज ने भी लगाया था स्टेटस

राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाने में तैनात पुलिस आरक्षी को अपने व्हाट्सएप पर माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के समर्थन में स्टेटस लगाना महंगा पड़ गया. जानकारी के मुताबिक स्टेटस का स्क्रीनशॉट किसी परिचित व्यक्ति ने ले लिया और फिर उसे वायरल कर दिया, जिसके बाद वायरल स्क्रीनशॉट पूरे सोशल मीडिया पर आग को तरह फैल गया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में सिपाही के खिलाफ एक्शन लिया है. मुख्तार के मौत के बाद यूपी पुलिस के कांस्टेबल फैयाज खान ने उसके लिए व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाया, जिसके बाद बवाल मच गया. पुलिस ने तत्काल मामले का संज्ञान लिया और बीकेटी थानाध्यक्ष से मामले की रिपोर्ट मांगी, जिसमें पाया गया कि कांस्टेबल फैयाज ने मुख्तार अंसारी के समर्थन में व्हाट्सएप स्टेटस लगाया था. इसी नाते अब फैयाज खान के ऊपर निलंबन की कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, कॉन्स्टेबल फयाज खान ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर दो स्टेटस लगाए थे. इसमें एक स्टेटस में लिखा था- “जिंदा रहेगा वो तो दिलों में अवाम के, ऐ दिल ना उसकी मौत पे रंजो मलाल कर. हिम्मत नहीं थी सामने आकर लड़े कोई धोखे से मारा शेर को पिंजरे में डालकर. अलविदा शेर-ए- पूर्वांचल मुख्तार अंसारी.”
वहीं, एक अन्य व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा था- “शेर की खुराहट से जिनके आका बाप दादा की पैंट गीली हो जाती थी, वो आज बाबा की माया के नारे लगा रहे हैं.”

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...