मुंबई में पति अक्षय कुमार संग आलीशान बंगले में ठाठ से रहती हैं ट्विंकल खन्ना, यहां देखिए खिलाड़ी के घर की तस्वीरें

 ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार ने 17 जनवरी साल 2001 में शादी रचाई थी. आज ये कपल दो बच्चों एक बेटी और एक बेटे के पेरेंट्स हैं.
 बॉलीवुड का ये स्टारकपल मुंबई के पॉश एरिया में बने एक आलीशान और बेहद लग्जरी बंगले में रहते हैं.

जिसकी हर तस्वीर पर आप दिल हार बैठेंगे.

अक्षय और ट्विंकल का ये बंगला जुहू इलाके में है. जो काफी बड़े एरिया में फैला हुआ है. घर में आपको गार्डन से लेकर मंदिर और लग्जरी फर्नीचर तक सब देखने को मिलेगा.

वहीं कपल के घऱ के हर कोने से समुद्र का खूबसूरत नजारा भी दिखाई देता है. जिसकी झलक कई बार अक्षय खुद भी सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं.

घर के गार्डन एरिया में भी कपल ने सीटिंग अरेंजमेंट की हुई है. यहां आपको कई तरह के पेड़-पौधे लगे हुए भी नजर आएंगे.

ट्विंकल के घर का लिविंग एरिया भी काफी शानदार है. इस तस्वीर में आपको घर में लगी कई एंटीक चीजें भी दिखाई देंगी.

बता दें कि ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार ने साल 2001 में शादी की थी. सालों बाद भी दोनों के बीच बेशुमार प्यार है.First Farm Clinic: जॉब छोड़ युवक ने खोला पहला कृषि औषधालय, अब नौकरी से भी ज्यादा हो रही कमाई

Related Articles