The Untold Story of a Yogi — सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक 1 अगस्त को होगी रिलीज, जानें पूरी डिटेल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म “Ajey: The Untold Story of a Yogi” की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। यह फिल्म 1 अगस्त 2025, योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

फिल्म के निर्माताओं सम्राट सिनेमैक्स ने इस ऐलान के साथ एक दमदार पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें अभिनेता अनंत जोशी भगवा वस्त्रों में योगी आदित्यनाथ के किरदार में नजर आ रहे हैं। पोस्टर पर लिखा है:
“जग छोड़ा, भगवा ओढ़ा, सेवा में रम गया। एक योगी — जो अकेला ही पूरा आंदोलन बन गया।”

फिल्म का विषय और टीम(The Untold Story of a Yogi)

फिल्म का निर्देशन रविंद्र गौतम ने किया है और इसका निर्माण रितु मेंगी द्वारा किया गया है। परेश रावल और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ जैसे बड़े नाम भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

फिल्म की कहानी दिलीप बच्चन और प्रियांक दुबे ने लिखी है, जबकि इसका संगीत लोकप्रिय संगीतकार जोड़ी मीट ब्रदर्स ने तैयार किया है।

योगी आदित्यनाथ का प्रेरणादायक सफर(The Untold Story of a Yogi)

फिल्म निर्माता रितु मेंगी के अनुसार, “योगी आदित्यनाथ का जीवन करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने सांसारिक सुखों का त्याग कर राष्ट्रसेवा का मार्ग चुना और एक प्रभावशाली नेता के रूप में उभरे। उनका जीवन स्वयं एक आंदोलन है।”

फिल्म में योगी के बचपन, सन्यास लेने से लेकर गोरखनाथ पीठ के महंत बनने और फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा।

कई भाषाओं में होगी रिलीज(The Untold Story of a Yogi)

अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी” न सिर्फ हिंदी में, बल्कि तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज होगी, जिससे यह देशभर के दर्शकों तक पहुंच सके।

Related Articles