‘Thug Life’ की धमाकेदार शुरुआत: एडवांस बुकिंग से कमल हासन की फिल्म ने पहले दिन ही बटोरी 9.72 करोड़ की कमाई, कर्नाटक बैन से हो सकता है करोड़ों का नुकसान

मुंबई। कमल हासन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ठग लाइफ’ (Thug Life) 5 जून को रिलीज के लिए तैयार है और इसकी एडवांस बुकिंग ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। मणिरत्नम द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने ओपनिंग डे से पहले ही 9.72 करोड़ रुपये की एडवांस कमाई कर ली है, जिसमें ब्लॉक सीट्स भी शामिल हैं।
फिल्म में कमल हासन के साथ तृषा कृष्णन, सिम्बु, जोजू जॉर्ज, अशोक सेलवन, अभिरामी और ऐश्वर्या लक्ष्मी जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘ठग लाइफ’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, लेकिन इसके साथ विवादों की भी कोई कमी नहीं रही।
कर्नाटक में बैन से कमल हासन को झटका(Thug Life)
जहां एक ओर फिल्म को देशभर से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, वहीं दूसरी ओर कर्नाटक में इसके रिलीज न होने से कमल हासन को बड़ा झटका लग सकता है। ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, इस बैन से फिल्म को लगभग 12 से 15 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है।
कन्नड़ भाषा पर बयान से मचा विवाद(Thug Life)
फिल्म को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब कमल हासन ने एक इवेंट में कहा कि “कन्नड़, तमिल भाषा से निकली है।” इस बयान ने कर्नाटक में नाराजगी फैला दी, जिसके बाद ‘ठग लाइफ’ पर वहां बैन लग गया। हालांकि सोशल मीडिया पर #IStandWithKamalHaasan ट्रेंड कर रहा है और फैंस उनके समर्थन में लगातार पोस्ट कर रहे हैं।
अब देखना होगा कि तमाम विवादों के बीच ‘ठग लाइफ’ बॉक्स ऑफिस पर कितनी लंबी रेस तय करती है।