पलामू : झारखंड के पलामू में लड़की को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। ये प्रताड़ना पंचायत के फैसले पर ही किया गया है। पंचायत के बाद एक लड़की का सिर मुड़वाकर गांव में घुमाया गया. गांव में घुमाने के बाद लड़की को बीच जंगल में छोड़ दिया गया था. पुलिस ने लड़की को जंगल से बरामद किया है और इलाज के लिए एमएमसीएच में भेज दिया है. पूरी घटना पलामू के पाटन थाना क्षेत्र की है।

शादी के दिन अचानक गायब हो गयी थी युवती, लौट गयी बारात

ग्रामीणों के अनुसार 20 अप्रैल को युवती की शादी होने वाली थी. शादी के लिए बारात भी आई थी लेकिन युवती ने शादी से इनकार कर दिया. युवती के इनकार के बाद परिजन और ग्रामीण लगातार शादी का दबाव बना रहे थे. ग्रामीणों के दबाव के बाद वह गायब हो गई थी, लोगों को आशंका थी कि लड़की ने प्रेम प्रसंग में शादी से इनकार किया है.

लड़की के वापस लौटने के बाद रविवार को पंचायत बैठी. पंचायत में लड़की पर शादी के लिए दबाव बनाया जा रहा था और प्रेमी के बारे में पूछा जा रहा था. लड़की द्वारा मौन धारण करने के बाद पंचायत में उसका सिर मुड़वाकर जंगल में छोड़ दिया गया।

परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी थी. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जंगल में लड़की की खोजबीन शुरू की गयी. लड़की को पाटन तरहसी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र से बरामद किया गया. पाटन थाना प्रभारी गुलशन गौरव ने बताया कि पुलिस मामले में छानबीन कर रही हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...