Transfer posting: 9 IAS समेत 6 जिलाधिकारी का तबादला, देखें लिस्ट

Transfer posting news: बिहार के 6 जिलों के डीएम समेत नौ आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। औरंगाबाद के डीएम और जेडीयू पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के दामाद सुहर्ष भगत का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्हें राज्य स्वास्थ्य समिति का अपर कार्यपालक निदेशक बनाया गया है। सुर्ष भगत को 6 महीने पहले ही पूर्णिया से ट्रांसफर करके औरंगाबाद का डीएम बनाया गया था। श्रीकांत शास्त्री को औरंगाबाद का डीएम बनाया गया है।

वहीं, अवनीश कुमार सिंह मुंगेर का जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि आईएएस पंकज कुमार को शिवहर का डीएम बनाया गया है।

आईएएस राकेश कुमार जमुई की कमान सौंपी गई है। वहीं आईएएस नवीन कुमार को रोहतास का जिलाधिकारी बनाया गया है। जबकि आईएएस तुषार सिंघला किशनगंज डीएम बनाए गए हैं।

यहां देखे लिस्ट…

सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण में हेमंत सोरेन की मौजूदगी के क्या है सियासी मायने, 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव पर नजर तो नहीं…

Related Articles

close