ट्रेन फायरिंग : अपराधी दिन ब दिन बेखौफ होते जा रहे हैं। आए दिन हर जगह, कभी बैंक कभी ATM लूटपाट की ख़बर आते रहती है। ऐसी ही एक घटना बिहार के समस्तीपुर से आ रही है। जहां चलती ट्रेन में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. घटना करपुरीग्राम रेलवे स्टेशन की है जहां ट्रेन में लूटपाट के दौरान अपराधियों के द्वारा फायरिंग भी की। इस घटना में एक यात्री के पैर में गोली लगी है. फायरिंग की घटना के बाद ट्रेन में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए.

मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर रेलखंड के कर्पूरीग्राम स्टेशन के पास अपराधियों ने ट्रेन में लूटपाट के दौरान एक यात्री को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी यात्री की पहचान बेतिया जिले के हरीनगर थाना क्षेत्र के रामू साह के पुत्र मिट्टू कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद जख्मी यात्री को कर्पूरीग्राम स्टेशन पर उतर गया. जिसके बाद रेल पुलिस के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना के संबंध में जख्मी यात्री का बताना है कि वह दरभंगा से अमृतसर जाने के लिए जननायक एक्सप्रेस के जेनरल बोगी में सवार हुआ था. इसी दौरान कर्पूरीग्राम स्टेशन के पास दो की संख्या में आए अपराधियों ने लूटपाट शुरू कर दी और दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग भी की. इस फायरिंग की घटना में मिट्टू साह के बांये पैर में गोली लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अपराधियों ने उसका मोबाइल और रुपए भी लूट लिया. घायल का कहना है कि अपराधियों ने अन्य यात्रियों के साथ भी लूटपाट की है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...