Train Accident : कंपलिंग टूटने से दो टुकड़ों में बटी , 32 बोगियां…
ट्रेन हादसा : शनिवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया. यह घटना बिहार के सारण का हैं। छपरा सोनपुर रेलखंड पर बड़ा गोपाल स्टेशन और गोल्डिनगंज स्टेशन के बीच घटी. जहां कपलिंग टूटने से चलती मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई.
नतीजा यह हुआ कि मालगाड़ी के आगे के कुछ बोगियों को लेकर ट्रेन ड्राइवर कई किमी आगे चला गया, जबकि बाकि की 32 बोगियां स्टेशन पर ही खड़ी रह गई. करीब 10 किमी आगे जाने के बाद ड्राइवर को इस बात की जानकारी हुई तो उसने ट्रेन रोकी. गनिमत यह रही कि इस दौरान किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ.