विशाखापट्टन। आंध्र प्रदेश में रेल हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अब तक इस ट्रेन हादसे में 8 लोगों की मौत हो गयी है। वहीं 40 से ज्यादा यात्री घायल हैं। अभी तक पूरी डिटेल नहीं आयी है। अंधेरा की वजह से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है। जानकारी के मुताबिक विशाखापत्तनम से रायगड़ा जा रही एक पैसेंजर ट्रेन आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में पटरी से उतर गई है।

इस रेल हादसे में 8 यात्रियों की मौत हुई है और 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. 18 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि पटरी से उतरे डिब्बों की संख्या अभी पता नहीं चल पाई है. बचाव अभियान जारी है और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

विजयानगरम से रायगड़ा जा रही एक ट्रेन की उसी मार्ग पीछे से विशाखापत्तनम से पलासा जा रही एक ट्रेन से टक्कर हो गई. दोनों ट्रेन टकराने के बाद डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में अब तक कितने लोगों की मौत हुई है इसकी पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है, जबकि 40 घायल हैं. इनमें से 18 की हालत गंभीर है. मौके से कई तस्वीरें भी सामने आई हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...