दर्दनाक घटना: एक ही परिवार के 5 लोगों ने किया सामूहिक आत्महत्या का प्रयास, बच्चे की मौत, 4 की हालत गंभीर

धनबाद। धनबाद से दिल दहलाने वाली खबर आ रही है। बरवाअड्डा थाना क्षेत्र पांडे बरवा में एक परिवार में पिता, माता, दो पुत्री और एक नवजात द्वारा जहर खाकर सामूहिक खुदकुशी के प्रयास किया गया। जिसमें 5 माह के नवजात की मौत हो गई ।
गंभीर हालत में 4 लोगों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, वहीं 5 माह के बच्चे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में सभी लोगों को धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने 5 माह के बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वही अन्य चार लोगों की स्थिति गम्भीर बताई जा रही है।
घेरलू कलह से परेशान था परिवार
बरवाअड्डा के पांडेबरवा के रहने वाले पीपल महतो अपनी पत्नी दुखिया देवी, पुत्री गीता देवी, संगीता कुमारी एक नवजात के साथ रहते थे। घरेलू परेशानी और कलह से तंग आकर सभी ने जहर खा लिया। परिजनों के मुताबिक 5 माह के नवजात के निमोनिया के इलाज में बहुत पैसे खर्च हो चुके थे। इसी बात को लेकर पुत्री और उसके टुंडी निवासी ससुराल वाले में नोकझोंक होती रहती थी। जिसके बाद पुत्री अपने मायके पांडेबरवा आ गई थी। जहां से नवजात बच्चे का इलाज कराया जा रहा था।
नवजात की बीमारी ठीक होने का नाम नहीं ले रहा था। इसी बात को लेकर परिवार वाले परेशानी से जूझ रहे थे। सोमवार-मंगलवार की देर रात परिवार के लोगों ने जहर खा लिया। जिसके बाद सभी की स्थिति गंभीर हो गई। पड़ोसियों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। जिसके बाद सभी को अस्पताल लाया गया। जहां नवजात को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया और परिवार के बाकी चार सदस्यों का इलाज शुरू हुआ।