जामताड़ा: झारखंड में भीषण हादसा हुआ। बुधवार शाम तकरीबन 4 बजे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 2 व्यस्क और 2 बच्चे शामिल हैं। मामला जामताड़ा का है। मृतकों की पहचान देगी थानाक्षेत्र अंतर्गत बोध बांध गांव के हापन हांसदा, बेटे दिलीप हांसदा, भतीजा कबीर हांसदा और भतीजी तनीषा हांसदा के रूप में हुई है। घटना में 2 अन्य लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें जामताड़ा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

एक ही बाइक पर सवार थे सभी लोग

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक एक ही बाइक में सवार होकर किसी शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे। तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार अगला टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार लोग कई फीट उछलकर सड़क पर आ गिरे। बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक चालक ने बाइक में टक्कर मारने के बाद भागने के चक्कर में टाटा मैजिक वाहन को भी टक्कर मार दी। इससे उसमें सवार 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनका इलाज जारी है।

मुआवजा कार्रवाई की मांग पर हंगामा

हादसे के समय वहां मौजूद ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ लिया और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही जामताड़ा सिविल एसडीए, थाना प्रभारी तथा सीओ दलबल के साथ वहां पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण शवों को सड़क पर रखकर मुआवजे और चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...