रांची: झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कृषि बाजार शुल्क के विरोध में चल रहे हड़ताल को खत्म कर दिया है. चेंबर कार्यालय में शनिवार देर शाम प्रेसवार्ता में इसकी घोषणा की गई. चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे के साथ हुई सकारात्मक वार्ता के बाद व्यापारियों ने हड़ताल समाप्त किया है।

बता दें कि व्यापारियों के द्वारा जारी हड़ताल की वजह से राज्य में उहापोह की स्थिति हो गई थी। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री आवास पर शनिवार को बैठक हुई थी। जिसके बाद झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक हुई है। जिसमें हड़ताल खत्म करने के फैसले पर सहमति बनी।

चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि हमने सरकार के समक्ष इस विधेयक को लेकर विस्तार से बातें रखी हैं. जिसमें मुख्य चिंता इस बात पर व्यक्त की गई कि विधेयक के लागू होने से झारखंड में विकसित हो रहे कृषि कार्य, कृषि आधारित उद्योग एवं व्यापार प्रभावित होंगे. इसके अलावे इस विधेयक के लागू होने के बाद भ्रष्टाचार का बोलबाला हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान चेंबर के प्रतिनिधिमंडल ने सरकार कृषि बाजार शुल्क शून्य करने की मांग की है. जिस पर कृषि मंत्री के द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि चेंबर की मांगों पर सरकार विचार करेगी. नियमावली बनाते वक्त चेंबर की सहमति सरकार के द्वारा ली जाएगी और राइस मिल्स और इससे जुड़े कारोबारियों पर कोई विपरीत प्रभाव ना पड़े इसका ध्यान रखा जाएगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...