रांची। 2000 रुपए के नोट का आज आखिरी दिन है। आज के बाद ये ना तो बैंक में जमा होंगे और ना ही इसे दूसरे नोट से बदला जा सकेगा। इससे पहले रिजर्व बैंक ने एक बार समय सीमा बढ़ाकर उसे 7 अक्टूबर किया था। आपको बता दें कि 2,000 रुपये के नोट को नवंबर 2016 में मार्केट में उतारा गया था।

ये तब मार्केट में आया था जब सरकार ने चलन में मौजूद सबसे बड़े करेंसी नोट यानी 500 और 1000 को सर्कुलेशन से बाहर करने का ऐलान किया था. नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने बंद किए गए 500 रुपये के नोट की जगह पर नया नोट और इसके साथ ही 1,000 रुपये के नोट की जगह 2,000 रुपये का नोट जारी किया था।शुक्रवार को RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि 96% से ज्यादा 2000 रुपए के नोट बैंक में वापस आ गए हैं, जिनकी वैल्यू ₹3.43 लाख करोड़ है।

इसमें से 87% नोट को बैंक में जमा किया गया है। बाकी नोटों को दूसरे नोटों से एक्सचेंज किया गया है। उन्होंने कहा कि अभी लगभग 12 हजार करोड़ रुपए के 2000 के नोट चलन में हैं, जिनका आना अभी बाकी है। इससे पहले नोट बदलने का आखिरी दिन 30 सितंबर था, लेकिन RBI ने आखिरी दिन इसकी मियाद 7 अक्टूबर 2023 कर दी थी।

डेडलाइन खत्म होने के बाद क्या विकल्प?

गौरतलब है कि केंद्रीय बैंक ने जब 2,000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से बाहर किया था, उसके बाद इनकी वापसी की व्यवस्था भी कर दी थी. लोगों को उनके पास मौजूद इन गुलाबी नोटों को बैंकों और 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में बदलने की सुविधा मुहैया कराई थी. अब जबकि इस जरूरी काम की डेडलाइन खत्म हो रही है, तो यहां ये जानना भी जरूरी है कि 7 अक्टूबर के बाद अगर किसी के पास ये नोट रह जाते हैं, तो फिर इनका क्या होगा? RBI की ओर से कहा गया है कि इस स्थिति में आप बैंक में जाकर इन नोटों को जमा नहीं करा पाएंगे, लेकिन 7 अक्टूबर के बाद भी 2,000 रुपये के नोटों को RBI के 19 क्षेत्रीय कार्यालय से बदला जा सकेगा. यहां ध्यान रहे एक बार में 20,000 से ज़्यादा के नोट नहीं बदले जा सकते हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...