आज छुट्टी है : कार्यालय रहेंगे बंद, बैंकों में भी रहेगी छुट्टी, देखिये झारखंड सहित 15 राज्यों में बैंकों में रहेगी छुट्टियां

Buddha Purnima bank holiday 2024: बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) के मौके पर देशभर के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की हॉलिडे लिस्ट में बुद्ध पूर्णिमा को सरकारी छुट्टी के तौर पर लिस्ट किया गया है। इसका मतलब है कि अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई ऐसा काम है जिसे बैंक जाकर ही निपटाया जा सकता है तो आज ही उसे पूरा कर लें। कल देशभर के 15 राज्यों में बैंकों में सरकारी छुट्टी रहेगी।

बता दें कि मई 2024 में कुल 14 दिन बैंकों की छुट्टी रही है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की हॉलिडे लिस्ट में अलग-अलग जगहों पर होने वाले सरकारी अवकाश की पूरी जानकारी दी गई है। छुट्टियों की पूरी लिस्ट आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहती है।

25 मई को भी है सरकारी छुट्टी

बता दें कि 25 मई शनिवार को नज़रुल जयंती (Nazrul Jayanti) और लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के चुनाव के चलते छुट्टी रहेगी। देशभर में जिन जगहों पर छठे फेज में वोटिंग होनी है, वहां बैंक बंद रहेंगे।

ऑनलाइन सर्विस रहेगी चालू
अगर आपको मई में बैंक से जुड़ा काम है तो आखिरी समय में किसी परेशानी से बचने के लिए आपको उस पर नजर रखनी चाहिए. बता दें कि इस दिन आप बैंक से जुड़े काम मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं. बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक सी नहीं होती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है. हालांकि छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं.

बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक?

1.त्रिपुरा
2.महाराष्ट्र
3.मिज़ोरम
4.मध्य प्रदेश
5.चंडीगढ़
6.उत्तराखंड
7.अरुणाचल प्रदेश
8.जम्मू
9.उत्तर प्रदेश
10.बंगाल
11.नई दिल्ली
12.छत्तीसगढ़
13.झारखंड
14.हिमाचल प्रदेश
15.श्रीनगर

बुद्ध पूर्णिमा का मुहत्व

माना जाता है कि वैशाख के महीने की इसी पूर्णिमा पर भगवान गौतम बुद्ध का जन्‍म हुआ था. इसलिए इस दिन को बुद्ध पूर्णिमा कहा जाता है. बौद्ध समुदाय को मानने वाले बुद्ध पूर्णिमा के दिन को निर्वाण दिवस के रूप में मनाते हैं. माना जाता है कि इसी दिन बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. कहा जाता है कि गौतम बुद्ध ने बिहार के बोधगया में एक बोधि वृक्ष के नीचे ध्यान लगाया और वहीं ज्ञान की प्राप्ति की थी.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story