बिहार : कटिहार में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इसमें ASI समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह घटना कोढ़ा थाना इलाके के संथाली टोला की है. शादी वाली जगह पर रेड और अरेस्ट करने से गुस्साए लोगों ने सड़क जामकर प्रदर्शन भी किया है।

बताया जा रहा है कि आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की रायफल भी छीन ली और कई गाड़ियों के शीशे तक तोड़ डाले. घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिसबल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों रायफल वापस ली. पुलिस की मानें तो अभी उपद्रवियों को चिह्नित कर आगे की कारवाई में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि पुलिस ने महिलाओं के साथ गलत व्यवहार किया था. इस पर  ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने पर हमला कर दिया. 

घायल पुलिकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

जानकारी मुताबिक, तीर-धनुष और लाठी-डंडे से लैस ग्रामीणों ने पुलिस टीम को खदेड़ा. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में विवाह समारोह संपन्न कराया जा रहा था. इसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और टीम ने महिलाओं को डंडे से पीटा. इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और टीम पर हमला कर दिया.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...