DM की गाड़ी से मां बेटी समेत 3 लोगों की गई जान , 2 की स्थिति गंभीर

Road Accident।मंगलवार (21नवंबर) की सुबह उपायुक्त की गाड़ी से कुचल कर तीन लोगों की jan chali  गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के वक्त जिलाधिकारी गाड़ी में सवार थे। मधेपुरा डीएम की गाड़ी ने फुलपरास पुरवारी टोला के पास कुछ लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में महिला समेत तीन लोगों ne dam tod diya . दो से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल को इलाज के लिए रेफर किया गया है.

घटना सुबह के करीब सात से आठ बजे के आसपास की है. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो की स्थित गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद आस पास के लोगों के आक्रोशित होने पर डीएम को घटनास्थल से हटा दिया है. मरने वाले तीन लोगों में दो मां बेटी है.

मधुबनी के डीएम अरविंद कुमार ने तीन की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि दो से तीन लोग घायल हुए हैं. उन्हें एंबुलेंस से इलाज के लिए गया है. उन्होंने कहा है कि मामला सवदनशील है. घटना की पूरी जानकारी के बाद बयान जारी किया जाएगा.

आक्रोशित लोगों ने एनएच 57 को फुलपरास में जाम कर दिया है. पुलिस प्रशासन पहुंचकर राहत बचाव कार्यों में जुट गयी है. बताया जा रहा है कार पटना से मधेपुरा जा रही थी. इसी दौरान अनियंत्रित होकर सड़क पर जा रहे लोगों को रौंद डाला.

Related Articles