वाराणसी। छात्रा से गैंगरेप मामले में भाजपा के तीन नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। IIT-BHU में करीब 2 महीने पहले छात्रा से गैंगरेप की वारदात हुई थी। बीजेपी ने तीनों आरोपियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। तीनों आरोपियों को अरेस्ट करने के बाद पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया था. जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।IIT-BHU कैंपस में छात्रा से यौन उत्पीड़न में तीनों आरोपियों को पुलिस ने 60 दिन बाद दबोचा है। सभी आरोपी वाराणसी के ही रहने वाले हैं।

इसके साथ ही पुलिस ने उस बुलेट को भी बरामद कर लिया है, जिसका इस वारदात में इस्तेमाल किया गया था। आरोपियों की पहचान बृज एन्क्लेव कॉलोनी सुंदरपुर के कुणाल पांडेय, जिवधीपुर बजरडीहा के आनंद उर्फ अभिषेक चौहान और बजरडीहा के सक्षम पटेल के रूप में हुई है। तीनों BJP IT सेल से जुड़े हैं। रविवार को पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर तीनों को जेल भेज दिया।आरोपियों के नाम कुणाल पांडेय, अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल हैं। तीनों रसूखदार परिवार से हैं। आरोपी कुणाल BJP पार्षद का दामाद है। जबकि सक्षम काशी प्रांत के अध्यक्ष दिलीप पटेल का 4 महीने तक पीए रहा है।

ये घटना 2 नवंबर की है. पीड़ित छात्रा द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर के मुताबिक, छात्रा टहलने के लिए जा रही थी. रास्ते में उसे उसका दोस्त मिला. कर्मन बाबा मंदिर के पास बुलेट पर 3 लड़के आए. छात्रा के मुताबिक, उन लड़कों ने बाइक को रोक लिया और उसे खड़ा कर दिया. उन तीनों ने उसे और उसके दोस्त को अलग कर दिया. वह उसे एक कोने में ले गए।

इसके बाद तीनों आरोपियों ने छात्रा को किस किया और उसके साथ अश्लील हरकतें की. फिर छात्रा के कपड़े उतार दिए और उसका अश्लील वीडियो बना लिया. इस दौरान जब छात्रा मदद के लिए चिल्लाई तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. आरोपियों ने छात्रा से उसका फोन नंबर भी लिया. इस दौरान आरोपियों ने छात्रा को करीब 10 से 15 मिनट तक अपने पास ही रखा. इसके बाद छात्रा भागते हुए अपने प्रोफेसर के घर चली गई. इस दौरान भी आरोपियों ने छात्रा का पीछा किया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...