आसनसोल। भाजपा नेता के कार्यक्रम में मची भगदड़ में 3 महिलाओं की मौत हो गयी। कंबल लेने के लिए इतनी मारा मारी मची की, तीन महिलाओं की मौत हो गयी। घटना पश्चिम बंगाल के आसनसोल की बतायी जा रही है। बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई।

घटना में तीन लोगों की मौत के अलावा कई लोग भी घायल हुए हैं. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में एक नाबालिग लड़की और दो महिलाएं शामिल हैं। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कुछ कंबल बांटकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जो कुछ देर सुचारू रूप से चला। वहीं इस हादसे को लेकर टीएमसी शुभेंदु अधिकारी पर हमलावर हो गई है. उसने इस हादसे के लिए नेता प्रतिपक्ष को दोषी ठहराया है. टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने आरोप लगाते हुए कहा कि पता चला है कि बीजेपी ने पुलिस की अनुमति के बिना इस अवैध रैली का आयोजन किया. गरीबों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया गया।

बीजेपी की योजना पांच शिविरों में 5,000 लोगों को कंबल बांटने की थी। शुभेंदु अधिकारी के इस कार्यक्रम में से जाने के बाद कंबल लेने के लिए जमा हुई भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। पुलिस आयुक्त ने दावा किया कि कार्यक्रम के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। वहीं बीजेपी की ओर से दावा किया गया है कि कंबल वितरण कार्यक्रम की सूचना पुलिस को दी गई थी। भगदड़ के समय लोग कंबल लेने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...