नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल की मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अगरतला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह रणजी ट्रॉफी मैच खेलकर अगरतला से लौट रहे थे। 32 वर्षीय मयंक कर्नाटक टीम के कप्तान हैं। बताया जा रहा है कि फ्लाइट में चढ़ने के बाद बल्लेबाज की तबीयत नासाज हो गई। उन्होंने मुंह और गले में जलन की शिकायत की। मयंक का फिलहाल आईसीयू में इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोलत बंद पानी पीने के बाद मयंक को मुंह और गले में जलन की शिकायत हुई। मयंक हाल ही में अगरतला के स्टेडियम में त्रिपुरा के खिलाफ रणजी मैच में मैदान पर उतरे। उन्होंने 51 और 17 रन बनाए। सोमवार (29 जनवरी) को कर्नाटक ने 29 रन से जीत दर्ज की। कर्नाटक को अगला मैच दो फरवरी से सूरत में रेलवे के खिलाफ खेलना है। मयंक को इस मुकाबले में आराम दिए जाने की संभावना है। वह लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच मार्च 2022 में खेला था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...