कांस फिल्म फेस्टिवल में दिखेगा बालीवुड का जलवा…दीपिका, अक्षय सहित ये हस्तियां…

मुबई 11 मई 2022। 75वें कांस फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट इवेंट में भारतीय दर्शकों के लिए भव्य आयोजन होगा। 17 मई 2022 को कांस फिल्म फेस्टिवल का उदघाटन होगा, जिसमें देश-विदेश के सिने स्टार भाग लेंगे। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर कांस में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

देशभर के मशहूर एक्टर और संगीत जगत के कई सितारे इस टीम में शामिल होंगे। प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने वाली हस्तियों में

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

एआर रहमान

अक्षय कुमार

प्रसून्न जोशी

मामे खान

नयनतारा

पूजा हेगड़े

आर माधवन

रिकी केज

शेखर कपूर

तमन्ना भाटिया

वाणी त्रिपाठी शामिल हैं।

इस साल संस्कृति विरासत परंपरा और विकास से संबंधित भारत के समृद्ध स्वाद और विविधता को सिनेमा के माध्यम से प्रस्तुत करने की तैयारी है।

Video: उर्फी जावेद को पत्थर मारने की उठी मांग तो एक्ट्रेस ने पत्थरो से ही बना डाली ड्रेस

Related Articles

close