ये हैं वो चार चमत्कारी फूल, जिसे चढ़ाने पर भगवान पूरी कर देते हैं हर मन्नत, इस तरह से करें पूजा

Importance of flowers in worship: भगवान की पूजा में पुष्पों का विशेष महत्व माना गया है. कोई भी पूजा या अनुष्ठान बिना पुष्प चढ़ाए अधूरा माना जाता है. शास्त्रों में बताया गया है कि देवताओं के पसंदीदा पुष्प और पत्र चढ़ाने से श्रेष्ठ फलों की प्राप्ति होती है। फूलों के इस्तेमाल से आप अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ा सकते हैं. इसीलिए घर के आस-पास फुलवारी की परंपरा सदियों से चली आ रही है. धार्मिक मान्यताओं में फूलों का प्रयोग पूजा और उपासना के लिए किया जाता है. मान्यता है कि इससे ईश्वर की कृपा बहुत जल्दी बरसती है. आइए जानते हैं उपासना में फूल क्यों हैं इतने महत्वपूर्ण।

कमल का फूल शुद्ध रूप से दैवीय और आध्यात्मिक फूल माना जाता है. सफेद रंग का कमल सबसे पवित्र और ऊर्जा में सर्वश्रेष्ठ होता है. कमल का संबंध नौ ग्रहों और दुनिया की पूरी ऊर्जा से है. कमल का फूल अर्पित करने का अर्थ ईश्वर के चरणों में स्वयं को अर्पित करने से है. किसी भी एकादशी को कृष्ण जी को कमल के दो फूल अर्पित करने से संतान प्राप्ति की कामना पूरी होगी.

गेंदे का फूल कई प्रकार का होता है. सबसे ज्यादा उपयोगी और महत्वपूर्ण पीले गेंदे का फूल होता है. गेंदे के फूल का संबंध बृहस्पति ग्रह से होता है. इसके प्रयोग से ज्ञान, विद्या और आकर्षण की प्राप्ति होती है. गेंदे के फूल के प्रयोग से आकर्षण क्षमता बढ़ जाती है. भगवान विष्णु को नियमित रूप से पीले गेंदे के फूल की माला चढ़ाने से संतान संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिलती है.

गुड़हल का फूल बहुत ऊर्जावान माना जाता है. देवी और सूर्य देव की उपासना में इसका विशेष प्रयोग होता है. नियमित रूप से देवी को गुड़हल अर्पित करने से शत्रु और विरोधियों से राहत मिलती है. गुड़हल का फूल डालकर सूर्य को जल अर्पित करने से सूर्य की कृपा मिलती है. हर तरह की शारीरिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है.

गुलाब का फूल एक अद्भुत और चमत्कारी फूल है, जो रिश्तों पर सीधा असर डालता है. ज्योतिष और पूजा में लाल गुलाब का ही प्रयोग किया जाता है. लाल गुलाब मंगल से संबंध रखता है और इसकी खुशबू का संबंध शुक्र से होता है. इसके प्रयोग से प्रेम, आकर्षण, रिश्तों और आत्मविश्वास का वरदान मिलता है. लक्ष्मी जी को नियमित गुलाब अर्पित करने से आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाती है. गुलाब देने से रिश्ते मजबूत होते हैं.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story