शिक्षा विभाग: स्कूलों में छुट्टी में कटौती के फैसले को बिहार सरकार ने वापस ले लिया है। शिक्षकों के विरोध के बाद सोमवार को शिक्षा विभाग बैकफुट पर आ गई है।

स्कूलों में तीज, रक्षा बंधन जैसे महत्वपूर्ण पर्व की छुट्टी रद्द कर दी गई थी। जबकि छठ दीपावली की छुट्टियों में कटौती की गई थी। शिक्षा विभाग ने 5 दिन के अंदर ही इस आदेश को वापस ले लिया है। इस संबंध में सोमवार (4 सितंबर) को शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

यहां देखे आदेश कॉपी….

बता दें कि छुट्टियों में कटौती का आदेश (29 अगस्त) को जारी किया गया था। जिसके बाद रक्षाबंधन के दिन भी शिक्षक ड्यूटी पर पहुंचे थे। खगड़िया में ड्यूटी कर रहे एक शिक्षक सुनील कुमार ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पर जमकर भड़ास निकाली थी। जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...