रांची। स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्तियां होने वाली है। कार्मिक विभाग को भर्ती के लिए अधियाचना भेजी गयी है। स्वास्थ्य विभाग में पारा मेडिकल कर्मियों के 1,246 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। ये भर्तियां JSSC के जरिये होगी। इनमें लैब टेक्नीशियन और फार्मासिस्ट दोनों के पद है। आपको बता दें कि एक तरफ झारखंड में संविदाकर्मी नियमितिकरण की मांग कर रहे हैं, दूसरी तरफ राज्य सरकार नियमित नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर रही है।

नियुक्ति झारखंड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा संचालन नियमावली, 2023 के तहत होगी। अब कार्मिक विभाग द्वारा संशोधित अधियाचना भेजे जाने के बाद आयोग शीघ्र ही नियुक्ति का विज्ञापन जारी कर सकता है। जानकारी के मुताबिक लैब टेक्निशियन के 658 तथा फार्मासिस्ट के 588 पद भर्तियां होगी। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने बुधवार को नियुक्ति हेतु अधियाचना कार्मिक विभाग को भेज दी। अब कार्मिक विभाग द्वारा अधियाचना आयोग को भेजा जाएगा।

इससे पहले झारखंड में पारा मेडिकल स्टाफ की भर्ती की प्रक्रिया पूर्व में भी करने की बात आयी थी, जिसके तहत लैब टेक्नीशियन के लिए पिछले वर्ष 23 दिसंबर तथा फार्मासिस्ट के लिए इस वर्ष पांच जनवरी को अधियाचना भेजी गई थी, लेकिन प्रक्रिया शुरू नहीं हो पायी। लेकिन इस बार विभाग भर्ती की पूरी तैयारी में है। हालांकि इस प्रक्रिया को लेकर नियमितिकरण की मांग कर रहे पारा मेडिकलकर्मियों का आक्रोश भी देखने मिल सकता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...