BRP-CRP के मानदेय में होगी बढ़ोतरी,अन्य सुविधा सहित सेवा शर्त नियमावली बनने की प्रक्रिया तेज… पढ़िए क्या क्या होगा प्रावधान

रांची। पारा शिक्षकों के बाद अब राज्य में बीआरपी सीआरपी के लिए भी सेवा शर्त नियमावली बनाई जाएगी। नियमावली बनाने के लिए गठित कमेटी ने शुक्रवार को बैठक कर नियमावली के प्रस्ताव पर विचार किया। जिसमें बताया गया की सेवा नियमावली में बीआरपी सीआरपी के मानदेय में 10 हजार तक की बढ़ोतरी समेत अन्य सुविधाएं देने का प्रावधान किया जा सकता है।

राज्य में लगभग तीन हजार बीआरपी सीआरपी कार्यरत हैं। इनकी नियुक्ति सर्व शिक्षा अभियान के तहत हुई थी। बीआरपी सीआरपी के मानदेय में पिछली बढ़ोतरी वर्ष 2019 में हुई थी। वर्तमान में बीआरपी को 15500 व सीआरपी को 16500 मानदेय मिलता है। इसके अलावा बीआरपी को 1000 व सीआरपी को 1200 यात्रा भत्ता दिया जाता है। बीआरपी सीआरपी की सेवा शर्त नियमावली बनाने के लिए शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निर्देश पर कमेटी गठित की गई थी।

प्रति वर्ष मानदेय में तीन फीसदी की बढ़ोतरी

सेवा शर्त नियमावली में प्रति वर्ष मानदेय में बढ़ोतरी का भी प्रावधान किया जा सकता है। मानदेय में प्रति वर्ष तीन फीसदी की बढ़ोतरी भी की जा सकती है। नियमावली में अवकाश की भी सुविधा दी जाएगी। कमेटी अपने अनुशंसा विभाग को सौंपेगी। सरकार के स्तर से इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

दारोगा का हत्यारा पकड़ाया: सर पर मार दी थी गोली, STF ने इस तरह से घेराबंदी कर आरोपी को किया गिरफ्तार, 4 महीने से थी तलाश

Related Articles

close