गढ़वा : मझिआंव(गढ़वा) थाना क्षेत्र अन्तर्गत आछोडीह गांव में शादी समारोह के दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जहां दूल्हे के भाई व दुल्हन के भाई व चाचा समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों के चोटिल होने की खबर है।

प्राप्त समाचार के अनुसार बरडीहा थाना मुख्यालय के प्रवेश रजवार के पुत्र बबलू रजवार का बारात शनिवार को रात दस बजे मझिआंव थाना क्षेत्र के आछोडीह गांव के भखोरी रजवार की पुत्री रीनू कुमारी के साथ शादी के लिए उसके घर आया था। इस दौरान बारात में लोग बाजे गाजे की धुन पर बाराती खूब नाचे और द्वारपूजा आदि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसके बाद लड़की पक्ष के लोग अगले कार्यक्रम के लिए जनवासे में वर को लेने के लिए आये.

देखें वीडियो

इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी हुई और बाद में विवाद बढ़ता ही चला गया और विवाद मारपीट में बदल गया। मारपीट के दौरान हुई भगदड़ में सभी बाराती भाग गए, जबकि लड़की पक्ष वालों ने वर एवं उसके पिता को जबरन रोके रखा.परिजनों के अनुसार वर यह शादी नही करना चाहता था और अपने पिता के दबाव में शादी करने आया था।

बताया जाता है कि शनिवार को रात्री में बरडीहा से दो चार पहिया वाहनों में भरकर लोग आये और दोनों तरफ से मान मनौवल का दौर चला लेकिन वर पक्ष के लोग शादी नही करना चाहते थे। बाद में रविवार को लड़की पक्ष के लोगों ने मझिआंव थाना को सूचना दी। जिसके बाद थाना प्रभारी के निर्देश पर पहुंचे एएसआई बीरबल राम के सार्थक प्रयास से शादी सम्पन्न हुई और रविवार को दोपहर बाद तीन बजे विदाई की गई।

इस संबंध में थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तत्काल एएसआई बीरबल राम के साथ पुलिस बल भेजा गया और दोनों पक्षो को समझा बुझाकर शादी कराई गई।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...