झारखण्ड की राजधानी रांची के ठाकुरगांव थानां क्षेत्र के बगदा जंगल से 3 जले हुए शव मिलने की सूचना के साथ हड़कंप मच गया.दरअसल बरामद जला हुआ शव एक महिला व दो बच्चों का है. हालांकि शव इतनी बुरी तरह से जल चुकी है कि मृतकों की पहचान करना मुश्किल थी.हालांकि मृतकों की पहचान करने में पुलिस ने सफलता पाई मृतकों की पहचान रामगढ़ जिले के बासल थाना क्षेत्र के रसदा गांव के रहने वाले वीरेंद्र राम की पत्नी ममता देवी और दोनों मृतक बच्चों की पहचान 8 वर्षीय आर्यन कुमार और 4 वर्षीय यशराज के रूप में की गई है।

राजधानी रांची के ठाकुरगाव थानां स्थित जिस बगदा जंगल से तीनों जले हुए शव बरामद हुआ है वह घटनास्थल रामगढ़ और चतरा जिला की सीमा से सटा हुआ है.पुलिस ने मृतक महिला ममता देवी के पति वीरेंद्र राम से पूछताछ कर रही है.घटना के खुलासे के लिए रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के निर्देश पर खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है.

घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम को केरोसिन तेल के अवशेष मिले है.आशंका व्यक्त की जा रही है कि तीनों की अन्यत्र हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उनके शव को बगदा जंगल मे लाकर केरोसिन डालकर जलाया गया है. तिहरे हत्याकांड मामले की जांच के लिए पुलिस रांची जिला के सभी थाना के साथ साथ घटनास्थल से सटे रामगढ और चतरा जिला के थाना से महिला और बच्चो के मिसिंग केस की जानकारी मांगी जा रही है, ताकि मामले के खुलासे में मदद मिल सके.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...