पटना। पहले डिनर पार्टी से 9 विधायकों की गैरमौजूदगी और फिर जेडीयू की बैठक से 4 विधायकों का गायब होगा….कहीं तेजस्वी ने तो बिहार में खेला नहीं कर दिया? नीतीश की अग्निपरीक्षा के पहले राजनीति में धुकधुकी बढ़ गयी है। इधर आरजेडी ने अपने पूरे लावलश्कर को लेकर गेम प्लानिंग पूरी सेट कर ली है। खबर है कि आरजेडी के सभी 79 विधायक तेजस्वी के सरकारी आवास पर ही ठहरे हुए हैं, इतना ही नहीं, कांग्रेस के 19 विधायक भी आरजेडी के साथ ही रहेंगे।

जेडीयू खेमा के लिए चिंता की बात है कि विधानमंडल की बैठक में सभी 45 विधायक नहीं पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि जेडीयू एमएलए 4 विधायक बीमा भारती, सुदर्शन, दिलीप राय और रिंकू सिंह मीटिंग में नहीं पहुंचे हैं। इतना ही नहीं, जेडीयू विधायक बीमा भारती, सुदर्शन और दिलीप राय के मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहे हैं। इन चार विधायकों के अलावा डॉ संजीव भी मीटिंग में शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन वह पटना से बाहर हैं, इसे लेकर उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बात की है।

बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें है। बहुमत का आंकड़ा 122 है, जबकि NDA के पास 128 का आंकड़ा है. जिसमें बीजेपी के पास 78 सीटें, JDU के पास 45 सीटें, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के पास 4 सीटें और एक निर्दलीय विधायक सुमित सिंह भी साथ हैं, जबकि विपक्ष के पास 114 विधायक हैं. इसमें आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19, सीपीआई (एमएल) के 12, सीपीआई (एम) के 2, सीपीआई के 2 विधायक हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...