नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की शुरुआत कल यानी 28 जुलाई से होने वाली है। इस बार इसका आयोजन इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में होने वाला है। इस खेल के लिए भारत की ओर से 322 सदस्यों का बड़ा दल पहले ही बर्मिंघम पहुँच चुका है, जिसमें 215 खिलाड़ी और 107 सहयोगी स्पोर्ट्स स्टाफ़ है। मगर इस बड़े दल में कई दिग्गज खिलाड़ियों की मोजुदगी नहीं है। इन खिलाड़ियों में स्टार जैवलिन थ्रोअर (भाला फेक) नीरज चोपड़ा, वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर मैरीकॉम, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल जैसे खिलाड़ी इस सूची में नहीं है।

नीरज चोपड़ा चोटिल

ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स से चोट की वजह से बाहर हो गए है। हाल ही में उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश के लिए सिल्वर मेडल जीता था। इसी दौरान उन्हें इंजुरी हुई थी।

मेरीकॉम भी चोटिल

6 बार की रिकॉर्ड वर्ल्ड चैंपियन मेरीकॉम भी इस कॉमनवेल्थ में नही दिखेंगीं। वो घुटनों की चोट से ग्रस्त है। कॉमनवेल्थ ट्रायल के दौरान उन्हें यह चोट लगी थी और वो बाहर हो गयी थी। पिछले कॉमनवेल्थ में वो चैंम्पियन रह चुकी है।

साइना को ट्रायल में शामिल ना होना पड़ा महंगा

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को ट्रायल से दूर रहना और उसके कारण हुए विवाद की वजह से कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर रहना पड़ा है। दरअसल, नेहवाल चोट और थकान का हवाला देते हुए ट्रायल्स में शामिल नहीं हुई थी। हालाँकि वो कॉमनवेल्थ के लिए एक मौका चाहती थी, परंतु भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने नियमों के कारण उन्हें ये मौका नही दिया। नियम यह कहता है कि यदि किसी खिलाड़ी की रैंकिंग 15 या उससे कम हो तो उसे ट्रायल्स छोड़ने का अधिकार है, परंतु साइना नेहवाल की रैंकिंग 23वीं थी।

रानी रामपाल नही है फिट

हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल भी चोट की वजह से मैदान से दूर है। हैमस्ट्रिंग के चोट की वजह से रानी पूरी तरह फिट नही थी, इसलिए उन्हें टीम में नही चुना गया है।

तेजिंदरपाल भी भारतीय दल का हिस्सा नही

भारत के स्टार गोला फेंक खिलाड़ी (शॉट पुटर) तेजिंदरपाल सिंह को भी इस साल चोट की वजह से कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नही ले पा रहे हैं। एशियाई रिकॉर्डधारी तेजिंदरपाल कमर की चोट की समस्या से जूझ रहे है।

नही चुने गए एचएस प्रणय

हाल ही में सम्पन्न थॉमस कप में शानदार प्रदर्शन कर भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टार प्लेयर एचएस प्रणय को इस कॉमनवेल्थ गेम्स में टीम में शामिल नही किया गया है। उनके ऊपर किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन जैसे स्टार खिलाड़ियों को 10 सदस्यीय बैडमिंटन टीम में तरहीज दी गई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...