…तो शिक्षकों को नहीं मिलेगा इंक्रीमेंट, शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के वार्षिक वेतन वृद्धि को लेकर जारी किया नया आदेश, शिक्षकों को ये काम करना होगा अब जरूरी

School Teacher News: गरमी की छुट्टी के बाद शिक्षकों पर विभाग की सख्ती शुरू होने वाली है। शिक्षकों के इंक्रीमेंट से लेकर अटेंडेंस तक को लेकर विभाग की तरफ से नया प्रावधान लागू होने जा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से निर्देश जारी किया गया है कि बिहार में अब सरकारी शिक्षकों को बिना ट्रेनिंग के इंक्रीमेंट नहीं दिया जाएगा।

शिक्षा विभाग की ओर से प्रशिक्षण के बाद ही वार्षिक वेतन में वृद्धि का निर्देश जारी किया गया है।सभी जिलों के डीएम और शिक्षा पदाधिकारी को लेटर जारी किया है।पत्र में लिखा है कि वैसे शिक्षक, शिक्षिका, प्रभारी प्रिंसिपल, प्रिंसिपल जिन्होंने ट्रेनिंग की प्रतिनियुक्ति के बावजूद किसी भी स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है।

उन्हें चिन्हित किया जाए। 30 जून 2024 तक ऐसे तमाम शिक्षकों को ट्रेनिंग पूरा करना अनिवार्य होगा। नहीं तो इनका वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगा दिया जाए।शिक्षकों को व्यवसायिक विकास के लिए ट्रेनिंग दिया जा रहा है। प्रशिक्षण राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निर्देश पर सभी सीटीई, डाइट, पीटीई और बिपार्ड में दिया जा रहा है।

आपको बता दें कि शिक्षकों का प्रशिक्षण 3 जुलाई 2023 से लगातार जारी है। अब तक 6 लाख शिक्षकों ने विभिन्न स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। अभी भी कई ऐसे शिक्षक हैं, जिन्होंने किसी भी स्तर का प्रशिक्षण नहीं प्राप्त किया है। ऐसे में इन शिक्षकों के खिलाफ अब जल्द ही सख्ती शुरू होने वाली है। इंक्रीमेंट पर असर पड़ने के आदेश के बाद अब शिक्षकों में खलबली मच गयी है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story