करोड़ों की चोरी: जमशेदपुर के एक कारोबारी के घर नकद समेत 2.10 करोड़ के गहने ले उड़े चोर, परिवार संग विदेश घूमने जाना पड़ा महंगा..

जमशेदपुर: जिला के साकची मुस्लिम मजार के पास रहने वाले कारोबारी अजय मोदी के घर से डेढ़ करोड़ रुपए के गहने और 50 लाख नगद की चोरी हो गई। अजय मोदी का फोटो कॉपी के कागज का होलसेल का कारोबार है। वह गत 29 सितंबर को परिवार के साथ दिल्ली सिंगापुर और हरिद्वार घूमने गए थे। रविवार की सुबह करीब 11:00 बजे घर लौटे तो कमरे में सामान बिखरा पड़ा था तब उन्हें चोरी का आभास हुआ। जांच करने पर पाया कि बाथरूम की खिड़की का लोहा काटकर चोर फरार हो गए हैं।

अजय मोदी ने नौकर पक्ष पर शक जताया
नजारा देख पूरा परिवार हैरान हो गया। चोरों ने अजय मोदी और उनके बेटे मोहित मोदी के कमरे में अलमारी तोड़कर रखे सभी गहने और रुपए ले गए। यह देख अजय मोदी बेसुध हो गए। जानकारी मिलने पर परिजन समेत सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी उनके घर पहुंची। चोरों ने अजय मोदी के सभी कमरे में जेवर एवं रुपए की तलाश की थी। यही नहीं सीढ़ी लगाकर 8 फीट ऊंचे दराज को खोल कर भी जांच किया। मोदी ने चोरी की इस घटना में अपने नौकर बहरागोड़ा निवासी कृष्णा कुमार पर शक जताई है।