पटना। चोरों की हिम्मत तो देखिये IPS के घर पर हाथ साफ कर दिया। ये चोरी 2013 बैच के आइपीएस सूरज कुमार वर्मा के घर पर हुई। आइपीएस सूरज कुमार वर्मा का घर अशोकपुरी कालोनी में है। यहां उनकी माता राजेश्वरी कुमारी वर्मा और पिता नागेंद्र कुमार वर्मा रहते हैं। 14 फरवरी को अधिकारी की मां ने राजीव नगर थाने में चोरी की प्राथमिकी कराई थी।

थानाध्यक्ष नीरज कुमार का कहना है कि आरोपितों में दो पेशेवर चोर और चोरी का सामान खरीदने वाले को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दावा किया है कि मध्यप्रदेश कैडर के आइपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी सूरज कुमार वर्मा के घर से 16 लाख रुपये के जेवरात और नौ लाख रुपये नकद चोरी मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

हालांकि, पुलिस बदमाशों के पास से 25 हजार रुपये से अधिक के जेवरात तक बरामद नहीं कर पाई। बरामदगी के नाम पर पुलिस के पास केवल दो जोड़ी चांदी की पायल, एक चांदी की सिकड़ी और चांदी का एक सिक्का है। इससे पहले भी एक आरोपित को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसके पास से चोरी हुआ मोबाइल मिला था। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने औने-पौने दाम पर जेवरात बेच दिए थे। चोरों का कहना है कि उससे जो रकम मिली, उसे कोलकाता जाकर खर्च कर दिया। कुछ रुपयों से उधार चुकाया।

बताया गया था कि चोरी रात 2:35 से सुबह छह बजे के बीच हुई। चोरों ने वारदात के दौरान बाहर से दरवाजे की कुंडी लगा दी थी। इस दौरान उन्होंने आलमारी और दीवान पलंग भी खंगाल डाला था। सुबह जब आईपीएस के परिजन उठे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। किसी तरह से गार्ड की मदद से आईपीएस के परिजन घर से बाहर निकल पाये।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...